Tuesday, February 5, 2019

"पेन पाॅल" की याद दिलाती "द लंचबाॅक्स"

महेश भट्ट ने एक बार यह कहा था कि "कोई भी रचना ओरिजनल नहीं होती बल्कि वह कहीं न कहीं से इन्सपायर ज़रूर होती है यदि रचनाकार में कुछ विशेष होता है तो वह रचना का ट्रीटमेंट होता है या पेश करने का तरीक़ा और कुछ नही" महेश भट्ट की इस बात के बहुत गहरे मायने है क्योंकि इस हक़ीक़त से कोई भी परहेज़ नहीं कर सकता कि रचनाएं कहीं न कहीं से प्रभावित तो होती ही है क्योंकि बिना इन्सपायर हुए तो कोई रचना रचित हो ही नही सकती और जो कर दे उसे महा-महारथी कहे तो फिर ग़लत न होगा।
ऐसी ही इन्सपायर रचनाओं की श्रेणी में एक नाम  'रितेश बत्रा' की 'द लंच बाॅक्स' का नाम भी लिया जा सकता है जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी। द लंच बाक्स डायेरेक्शन, स्क्रीनप्ले-संवाद और अभिनय आदि दृष्टी से यक़ीनन एक बहुत ही शानदार फ़िल्म है किन्तु दर्शको को कोई चीज़ सबसे ज़्यादा बांधे रखती है तो वह फ़िल्म की कहानी होती है। इस फ़िल्म की कहानी मुम्बई मे रह रही  'एक गृहणी की है जो अपने पति का प्यार चाहती है लेकिन वह प्यार उसकी जगह किसी और को मिल रहा होता है। जिससे वह बाद मे परिचित होती है हलाॅकि उससे पहले वह अपने फ़्लैट के ऊपर वाली अंटी से पति का प्यार हासिल करने  का तरीक़ा पूछती है। अंटी उसे सलह देती है कि पति के प्यार का रास्ता पेट से होकर जाता है और इसी वजह से वह स्वादिष्ट खाना भेजकर सुकून लेती है कि शायद अब उसे पति का प्यार और वक़्त मिलेगा किन्तु मुम्बई के डिब्बे वाले जो कभी ग़लत जगह डिब्बा नहीं पहुचाते उनसे यहाँ पर ग़लती होती है और डिब्बा ग़लत पते पर पहुच जाता है। पति की बातचीत से वह समझ भी जाती है कि डिब्बा ग़लत जगह जा रहा है फिर वह ख़ाली डिब्बे में लेटर भेजती है। लेटर का जवाब आता है और दोनो के बीच लेटर राईटिंग शुरू हो जाती है हलाॅकि दोनो एक दूसरे से अपरिचित होते है फिर भी लेटर राईटिंग की मेहरबानी से दोनो में आकर्षण बढ़ने लगता है। वह दोनो मिलने के बारे में प्लान बनाते है और दोनो मिलने पहुचते भी है लेकिन आदमी नही मिलता क्योंकि उसे गृहिणी के सामने बूढ़ा होने का एहसास हो जाता है।
यही बात फ़िल्म को सबसे ज़्यादा इन्ट्रेस्टिंग बना देती है कि मीडिया के इस आधुनिक दौर में लेटर राईटिंग के ज़रिए एक युवा गृहीणी और बूढ़े कर्मचारी के बीच प्यार पनपने लगता है। फ़िल्म का यही मनोरंजक पुट इंगलिश लिटरेचर की प्रसिद्ध कहानी 'पेन पाॅल' की याद दिलाता है। पेन पाॅल एक भारतीय युवक होता है जो अग्रेज़ महिला के साथ बीस वर्षो तक लेटर राईटिंग करता है किन्तु वह महिला पेन पाॅल को इस दौरान अपनी कोई भी तस्वीर नहीं भेजती और अन्त में जब उस महिला की तस्वीर एक दूसरी महिला भेजने के साथ उसे यह बताती है कि कार दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी है। तस्वीर देखने के बाद ही पेन पाॅल का हार्ड ब्रेक हो जाता है क्योंकि इतने वर्षो से जिसे वह युवती समझ रहा होता है दरासल वह एक वृद्ध महिला होती है और इस डर से अपनी फ़ोटो नहीं भेजती कि कही उसकी लेटर राईटिंग खत्म न हो जाए। यही डर फ़िल्म मे इरफ़ान ख़ान को भी लगता है जब वह होटल में मिलने का वादा कर के भी, नहीं मिलता। यही पर द लंचबाॅक्स अंग्रेज़ी साहित्य की कहानी पेन पाॅल की याद दिला देती है। हिन्दी सिनेमा मे बहुत कम निर्देशक ही साहित्य से प्रभावित होकर फ़िल्म का निर्माण करते है लेकिन रितेश बत्रा की यहाँ पर तारीफ़ तो बनती है कि उन्होंने साहित्य से इन्सपायर होकर 'द लंचबाॅक्स' जैसी ज़बरदस्त फ़ि्ल्म हिन्दी सिनेमा को दी।

No comments:

Post a Comment